घोषित कंटेनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलेंस जारी..3 दिन में 395 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया सैम्पल

Chief Editor
2 Min Read

अम्बिकापुर।शहर मे कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर सरगुजा संजीव झा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में अंबिकापुर नगर निगम के कंटेनमेंट एरिया मोमिनपुरा, रसूलपुर, गांधीनगर, डीसी रोड, बिलासपुर चौक और चोपड़ापारा के समस्त घरों का एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी घरों में भ्रमण कर सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य जांच के  दौरान जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य किसी प्रकार की कोई तकलीफ है उनको तत्काल आरटीपीसीआर जांच के लिए एंबुलेंस के द्वारा साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल ले जाया जा रहा है। विगत 3 दिनों में कुल 395 सैम्पल लिए गए हैं।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसी भी अन्य तकलीफ के लिए लगातार सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी को भी तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मरीज के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आये लोगों का आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। कोविड 19 के खतरे को देखते हुए सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा घर से मास्क पहनकर निकलने की हिदायत दी जा रही है। एक्टिव सर्विलेंस कार्य में सामंजस्य के लिए एसडीएम अजय त्रिपाठी एवं निगम आयुक्त हरीश मंडावी लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं।

close