चांटीडीह और मगरपारा में पाए गए सर्वाधिक पाजीटिव..लतेल बाड़ा में मिले 6 मरीज..जिले में 25 संक्रमित दर्ज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- 13 अगस्त को कुल 25 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसमें अकेले निगम और आसपास के क्षेत्र से 19 कोविड मरीज के अलावा तीन मस्तूरी, कोटा कोरबा और बिल्हा से एक एक मरीज शामिल है।  शहर में सर्वाधिक मरीज मगरपारा और चांटीडीह में पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर मेंकहां कहां पाए गए कोरोना के मरीज

                      कोरोना पाजीटिव  मरीजों की गिनती लगातार जारी है। 13 अगस्त को जिले में कुल 25 कोविड मरीजो की पहचान की गयी है। शहर में 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अकेले चांटीडीह स्थित लतेल बाड़ा में 6 मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही मगरपारा में पांच कोविड मरीज मिले हैं।

                  कतियापारा, तालापारा, मीना बाजार, जैन मंदिर सरकन्डा, रेलवे स्टेशन कालोनी तारबाहर, प्रियदर्शनी नगर, चुल्हापारा से एक एक संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। कोटा ब्लाक के रतनपुर,बिल्हा के लगरा मस्तूरी में मचखण्डा, धनिया और कोरबा में प्रगति नगर में पाए गए सभी एक एक मरीजों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

close