चांदी का सिक्का देकर खरीदा पांच रुपए का गुटखा..निकला चोर..चोरी के दो मामले में गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारडा )।पांच रूपए का गुटखा पाउच चांदी के सिक्के में खरीदने और वापसी के लिए चिल्लहर पैसा नही लेने वाले युवक की शहंशाही से खर्च कर रहे युवक की सूचना जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने युवक को पकडकर पूछताछ की तब युवक ने नगर में दो जगह चोरी करने का आरोप स्वीकारा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताराचंद संगतानी पिता स्वर्गीय हजारीमल संगतानी वार्ड नंबर 4 शंकर नगर पडरिया रोड तखतपुर का निवासी है। जो अपने घर के कमरे पर दुकान चलाता है और शेष हिस्से में गुजर बसर करता है।

वह 10 अक्टूबर अपने बेटी दामाद जो नागपुर कामठी में रहता है।उसके पास अपनी पत्नी कौशल्या बाई संगतानी की आंख का ऑपरेशन कराने के लिए गया हुआ था। 19 अक्टूबर को उसके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है।

सूचना पर जब 20 अक्टूबर को तखतपुर आया और देखा कि घर की गली का दरवाजा टूटा हुआ है और खिड़की से घर के अंदर अज्ञात चोर घुसे हैं।जो कि घर की अलमारी जिसकी चाबी उठाना मैं भूल गया था अज्ञात चोर पहले अलमारी को तोड़े हैं और उसके बाद अलमारी के अंदर ही रखी तिजोरी की चाबी के सहारे उन्होंने अलमारी के लाकर को अज्ञात चोरों ने खोलकर अलमारी में रखे 30 हजार नगद नोट 10 हजार की लगभग चिल्लर सोने का कान का झुमका, एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, दुकान में रखे सिगरेट ,चार जमींन संबंधी कागज एवं आलमारी के ऊपर रखे सुटकेस में रखे कपडे सहित अन्य समान चोरी कर ले गए है।

रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।तभी सरकण्डा पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति गुटखा पाऊच खरीदने के लिए चांदी का सिक्का दे रहा है।और लोगों को मुफत में शराब भी पीला रहा है।

तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर आजाद नगर तखतपुर निवासी जुगल सूर्यवंशी पिता लक्ष्मण सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष को पकडकर थोन लायी और पूछताछ किया तब उसने कबूल किया कि वह तखतपुर के ताराचंद संगतानी एवं लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी दोनों के घर में चोरी करना कबुल किया है।

इस चोरी के पता साजी में तखतपुर थाना के एएसआई हेमसागर पटेल संजय कश्यप फिरोज खान गुलशन रामस्नेही साहू लगे हुए थे। पुलिस आरोपी जुगल सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close