चेकपोस्ट में 450 ATM कार्ड जब्त,गाड़ी में थे बिना KYC के एटीएम कार्ड

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारडा)।तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जूना पारा चौकी में चुनाव आयोग की चेक पोस्ट में केवाईसी के 450 एटीएम कार्ड के दस्तावेज नहीं होने पर जप्त किए गए।तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जूना पारा चौकी के सिंघनपुरी चौराहा पेट्रोल पंप के पास चुनाव आयोग द्वारा चेक पोस्ट की रखी गई है।जहां  शाम लगभग 7 बजे एक वाहन इंडिका ईऑन में जा रहे थे। तभी  गाड़ी में 450 केवाईसी के एटीएम कार्ड थे।दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके चलते इयोन कार जिसमे नम्बर नही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमे दिपेश कुमार पिता शिवकुमार राव  22 निवासी करमतरा थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनंदगांव एवं इसका साथी लोकेश कुमार पिता श्यामलाल खुटारे उर्म 43 वर्ष निवासी करमतरा थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनंदगांव से चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए चेक पोस्ट में  जल संसाधन विभाग  के सहायक अभियंता चंद्रहास शुक्ला द्वारा शाम लगभग 7:15 पर गाड़ी को रोक कर पूछताछ की।

जहां गाड़ी में रखे  450 एटीएम कार्ड मिलने पर बिना नंबर के हुंडई ईऑन कार में बैठे दीपेश कुमार से पूछताछ की।तब उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।इसके बाद चेक पोस्ट में चौकी प्रभारी दिनेश तोमर को बुलाकर उनके सुपुर्द किया और किसी भी तरह का कागज नहीं होने पर पुलिस पूछताछ कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close