छग की शराब दुकानों में नहीं लगी रेट लिस्ट …अजय चंद्राकर का ट्वीट-सरकारी संरक्षण में जनता को लूटने का उदाहरण

Chief Editor
1 Min Read

कुरुद।छत्तीसगढ़ में शराब बंदी।को लेकर एक दफा फिर विपक्ष आक्रामक है।कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने शराब की रेट लिस्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।अजय चंद्राकर ने कहा कि देसी और अंग्रेजी दोनों शराब दुकानों में शराब की मूल्य सूची लगानी है- ये नियम में है। लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ के किसी भी दुकान में मूल्य सूची नहीं लगी है। सरकारी संरक्षण में जनता को लूटने का ऐसा उदाहरण पूरे विश्व में नहीं मिलेगा…जो कलेक्टर एसपी या आबकारी अधिकारी उधर देखेगा… तो तुरंत नप जाएगा और चाहे चीफ सेक्रेट्री या डी.जी.पी. भी क्यों ना हो….!!CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का एकमात्र फ्लैगशिप कार्यक्रम है-
अवैध शराब बेचना….. अधिक मूल्य पर बेचना और भारत के सर्वोच्च प्रशिक्षित प्रतिभाएं (आईएएस, आईपीएस और आईएफएस) मौन भाव या सहज भाव से इसे स्वीकार भी कर लिया…. सबको बधाई !!

close