छतीसगढ़ में पहली बार दिखा Grey-headed fish eagle

Shri Mi
1 Min Read

grey_headed_fish_eagle♦छतीसगढ़ में पहली बार दिखा Grey-headed Fish Eagle
बिलासपुर(प्राण चड्ढा)।रविवार 8 जानवरो को अचानकमार टाइगर रिजर्व में फोटो रिकार्ड की गई।ये अचानकमार में सिहावल सागर में मछली के शिकार के लिए बैठा था,रविवार सुबह “फोटो और फोटोग्राफर” से जुड़े बिलासपुर के वाइल्ड लाइफ फोटो जर्नलिस्ट शिरीष डामरे, माजिद सिद्दीकी, सौरभ तिवारी, संजय शर्मा, विजय आनन्द और मैं अचानकमार टाइगर रिज़र्व दोपहर बाद की सफारी से इस सघन वन में वन्यजीवों और चिडियों के स्वप्निल संसार का अवलोकन करते हुए सिहावल सागर पहुंचे।वहां सबने इस इलाके में शायद कभी रिकार्ड नहीं इस मछली भक्षी बाज को संध्या को फोटोग्राफर किया,प्रशिक्षित गाइड ईश्वर साकत साथ था।चारों तरफ साल वन से के बीच सिहावल सागर में दो मगर भी दिखे।सिहावल मनियारी नदी की उदगम स्थली है।मुझे ख़ुशी होगी कि इस ईगल को यदि इससे पहले छत्तीसगढ़ में किसी ने रिकार्ड किया हो।क्योंकि इससे ये साबित होगा कि ये 74 सेमी के इस शानदार और जानदार ईगल की उपस्थति हमारे छतीसगढ़ में बनी है, ये जानकारी मुझे उपलब्ध किताबों में दर्ज नहीं मिली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close