छात्रसंघ चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस के छात्रों ने चलाई दस्तख़त मुहिम

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170824-WA0009रायपुर।सीएसयू जे के. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाये जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान करवाया गया। सरकार ने इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नही से करवाने का निणर्य लिया गया है। छात्र छात्राओं में इस बात का मलाल है कि महाविद्यालय से ही एक छात्र जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दीक्षा प्राप्त करता है और महाविद्यालय ही वह आधारस्तंभ है जहां से विद्यार्थी लोकतंत्र की मतदान प्रक्रिया से रूबरू होकर एक जिम्मेदार नागरिक बनता है और अपना नेतृत्व चुनाव करता है। छात्र छात्राओ में सरकार द्वारा अपने हितों के कुचलने का भारी आक्रोश व्याप्त है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    प्रदीप ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री एवं कृषिमंत्री से लेकर कई विधायक व नेता छात्रसंघ चुनाव से ही वर्तमान मुकान तक पहुंचे है लेकिन सीएसयू जे से डरकर प्रदेश की रमन सरकार ने छात्रसंघ चुनाव बंद कर दिया है। जब तक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।

                  इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान करवाया गया जिसमें पूरे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव करवाये जाने के समर्थन में अपना हस्ताक्षर किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close