छापा मारने बीस गाड़ियों में पहुंची,आईटी की टीम

Chief Editor
2 Min Read

TAX1बिलासपुर।शहर के कारोबारी रामअवतार,पवन,बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा जारी है। खबर है कि इन्कम टैक्स की टीम सुबह पौ फटने से पहले ही रायपुर से बीस गाडियों में बिलासपुर पहुंची। दरवाजे पर दस्तक दी तो परिवार के शशांक अग्रवाल ने दरवाजा खोला। उन्होने परवार के दूसरे लोगों को जगाया और उसके बाद छानबीन शुरू हुई।सीजीवाल को खबर मिली है कि कार्रवाई शुरू करने से पहले आईटी की टीम सात भागों में बंट गई और फिर कार्रवाई शुरू की गई। सुबह नौ बजे से सात ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। सात टीमों में से एक टीम ने सिरगिटी , तीन टीम ने वीआर प्लाजा और तीन टीम ने नारायण प्लाजा में छानबीन शुरू की।

TAX2                             नारायण प्लाजा में बजरंग अग्रवाल का फर्म है। वहां पर बंद कमरे में कार्रवाई चल रही है। वीआर प्लाजा में रूपेश अग्रवाल का फर्म है। वहां दस से पन्द्रह आयकर विभाग के लोग मौजूद हैं। यहां शिखर अग्रवाल का डामर का कारोबार है और रूपेश अग्रवाल कन्सट्रक्शन का काम करते हैं।रामावतार रोड कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में भी कार्रवाई चल रही है।इसी तरह शिखर अग्रवाल के सत्या प़ावर एंड इस्पात लिमिटेड में भी आयकर की टीम जाँच कर रही है।सभी जगह बंद कमरे में जाँच चल रही है और फर्म के मैनेजर सहित किसी भी कर्मचारी को भीतर जाने की इजाजत नहीं है।

                                TAX3खबर है कि आयकर में गड़बड़ी के सिलसिले में मिली सूचनाओँ के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। अभी तक किस तरह की- कितनी गड़बड़ियां सामने आईं हैं , इस पर इन्कम टैक्स विभाग के अफसर कुछ भी  बताने से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि जो भी सामने आएगा इसका खुलासा रायपुर से होगा।

close