जमीन अन्दर मिली भारी मात्रा में शराब…लहान जब्त..3 महिलाओं समेत 5 के खिलाफ कार्रवाई…दो आरोपी फरार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- एक बार फिर आबकारी विभाग ने पचपेड़ी थाना के बेल्हा में बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना और सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने बेल्हा में भारी मात्रा शराब और महुआ लहान को जब्त किया है। पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से तीन महिलाओं को पकड़ लिया गया है। तीनों महिलाओं को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               आबकारी सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा ने बताया कि पचपेढ़ी थाना के बेल्हा में भारी मात्रा में शराब और महुआ लहान पकड़ा गया है। आबकारी उप-निरीक्षक आशीष सिंह की अगुवाई में आबकारी टीम ने दिनभर कार्रवाई की है।

                           मामले में विजयसेन ने बताया कि मुखबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि बेल्हा में कुछ लोग हाथ महुआ शराब बनाने का काम लम्बे समय से कर रहे हैं। इस बीच पचपेढ़ी क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही थी। इसी दौरान अन्य लोगों पर आबकारी टीम की लगातार नजर भी थी। मौका मिलते ही कार्रवाई की गयी।

                   विजय सेन शर्मा ने बताया कि आबकारी टीम अल सुबह बेल्हा में चिन्हांकित ठिकानों पर धावा बोलकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम को 130 लीटर महुआ शराब और 1500 किलोग्राम महुआ लहान जब्ती करने में सफलता मिली है। अवैध कारोबार में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की गैरजमानती धारा 34(2) व 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

              दर्ज आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुरूष आरोपी मौका देखकर फरार हो गए है। अवैध तरीके से शराब बनाने में शामिल तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया है। फरार दोनों आरोपियों का नाम राम निहोरा और बिल्लू है। आबकारी सहायक आयुक्त ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

                                 आबकारी दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि सुबह आबकारी की टीम ने बेल्हा गांव निवासी सीमा पत्नी डब्लू उइके के मकान पर धावा बोला। इसके अलावा एनुका मरावी पति लक्ष्मी नारायण मरावी के मकान में भी दबिश दी। शशि बाई पत्नी सूरज सिंह पेन्द्रों के साथ ही फरार आरोपी राम निहोरा और बिल्लू के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गयी। आरोपियों ने महुआ शराब जरीकेन में बन्दकर जमीन के अन्दर गाड़कर रखा था। इसके अलावा लहान को दबाकर रखा था। जिन्हें पूछताछ के बाद बाहर निकाला गया। पांचों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

            पकड़ी गयी तीनों महिलाओं को रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। फरार आरोपी निहोरा और बिल्लू की पतासाजी की जा रही है। छापामार कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह के साथ सीनियर आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश जैन, धीरज कनोजिया विशेष रूप से शामिल हुए। इसके अलावा टीम में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, नेतराम बंजारे आरक्षक नवनीत पांडे, अनवर मेमन, घनश्याम राठौर, राजेश पांडे, मूलचंद कौशिक राजेश्वर सिंह देवदत्त जयसवाल भी कार्रवाई में शामिल हुए।

close