जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र ने पारित किए 445 करोड़ रुपए

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।केंद्र शासन द्वारा छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के 2020 21 सत्र में कार्य के लिए 445 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें की उक्त मिशन का लक्ष्य 2024 तक छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्रामीण घर तक खास मानक गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराना है।जल शक्ति मंत्रालय का कहना है की कुल तीन लाख साठ हजार करोड़ रुपए इस स्कीम के लिए बजट में आवंटित किए गए हैं।मिनिस्ट्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ का प्लान 2024 तक शत-प्रतिशत कार्य करने वाले नल कनेक्शन स्थापित कर लेने का है। राज्य के कुल पैंतालीस लाख घरों में से कम से कम 20 लाख घरों तक नल का कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ राज्य पिछले कई वर्षों से भूमिगत जल कमी और आर्सेनिक फ्लोराइड और आयरन जैसे तत्वों से पेयजल के कॉन्टेमिनेशन से जूझ रहा है।मिनिस्ट्री ने कहा, क्योंकि गर्मी बहुत बढ़ गई है और देश covid-19 बीमारी से जूझ रहा है यह काफी आवश्यक हो गया है कि प्रवासी मजदूरों को कार्य में लगाया जा सके जो अपने घर लौटे हैं.प्रवासी मजदूर मूलतः कुशल और अर्धकुशल मजदूर हैं जिनकी सेवाएं प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के गांव तक पेयजल की सप्लाई व्यवस्था से जुड़े कार्य जैसे कि प्लंबर फिटिंग और वाटर कंजर्वेशन जैसे कार्य कराए जा सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close