जिला चिकित्सालय में गैरहाजिर दस डॉक्टरों की कटेगी तनख्वाह,खंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।कलेक्टर  पी.दयानन्द ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल की बैठक में मुख्यमंत्री पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति शीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्काई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण 23 अगस्त से किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोबाईल वितरण के लिये शिविरों का आयोजन किया जाये, प्रत्येक शिविरों में एक महिला कर्मचारी को भी तैनात किया जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आपरेशन थियेटर प्रारंभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी को कारण बताओ नोटिस देने और इस कार्य में हुये विलंब की जांच के लिये टीम गठित करने का निर्देश दिया। वहीं जिला अस्पताल में गत दिवस सहायक कलेक्टर द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान 10 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे। जिनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निःशुल्क मोबाईल वितरण कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिये जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। विभिन्न विभागों में प्राप्त समय सीमा वाले आवेदनों का निराकरण निर्धारित समयावधि में ही किया जाये। यह ध्यान रखा जाये कि कोई भी आवेदन लंबित न रहने पाये।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत जिले के लगभग 36 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिये हितग्राहियों से फार्म भराये जा रहे हैं। इस कार्य की धीमी गति पर कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के सीएमओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन के अंदर नगरीय निकायों में हितग्राहियों के फार्म भराने का निर्देश दिया। पेंशन योजना का फार्म भराने के लिये गांव-गांव जाकर शिविर लगाने के निर्देश दिये।
जिले के लगभग 25 हजार दिव्यांगों का यूनिक आईडी बनाया जा रहा है। इस कार्य की धीमी प्रगति पर भी कलेक्टर ने असंतोष जताया और 15 दिन के भीतर गांवों में शिविर लगाकर यह कार्य पूर्ण करने का निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिया। मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का यूनिक आईडी सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय में बनाया जायेगा। इसके लिये सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के मानसिक दिव्यांगों को इस चिकित्सालय में लाने की जिम्मेदारी दी गई।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close