डाक्टर को झोलाझाप की धमकी…थाने में शिकायत दर्ज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

IMG-20170325-WA0646बिलासपुर—दो अलग अलग मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकंडा थाने में शिकायत की है। पुलिस जानकारी के अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी को किसी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। जबकि डॉ.राजेश कुमार शुक्ला ने स्कूल चौक स्थित झोलाझाप डाक्टर पर शासन के काम में अंडगा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने थाने में जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। जिला टीकारण अधिकारी ने बताया कि किसी झोलाझाप डाक्टर ने उसे क्लिनिक सील करने पर जान से मारने की धमकी दी है। डॉ.अविनाश ने पुलिस को धमकी देने वाले आरोपी का नम्बर बताया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को धरपकड़ लिया जाएगा।

                 एक अन्य मामले में डॉ.राजेश शुक्ला ने सरकंडा थाना में लिखित शिकायत में बताया कि चिंगराजपारा स्कूल चौक स्थित झोलाझाप डॉक्टर एन.के.शर्मा चिकित्सीय पेशा करता है। 23 मार्च को क्लिनिक को झोलाझाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शर्मा की क्लिनिक को सील कर दिया गया। क्लिनिक के शटर पर नोटिस भी चस्पा किया गया।

                                  24 मार्च को मेडिकल टीम ने भ्रमण के दौरान पाया कि डॉ.शर्मा ने सील तोड़कर क्लिनिक में चिकित्सीय पेशा कर रहा है। उसने हाईकोर्ट के आदेशों का न केवल उल्लंघन किया है बल्कि पेशा को बदनाम भी किया है।

                       डॉ.शुक्ला ने बताया कि सरकार हाईकोर्ट के 7 जनवरी के आदेशानुसार प्रदेश में झोलाझाप डाक्टरों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चला रही है। अवैध क्लिनिक को सील किया जा रहा है। फर्जी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत बिलासपुर में भी झोलाझाप डाक्टरों के खिलाफ मेडिकल टीम कार्रवाई कर रही है। टीम ने चिंगराजपारा के स्कूल चौक स्थित एन.के.शर्मा की क्लिनिक को सील कर दिया। टीम ने 24 मार्च को भ्रमण के दौरान पाया कि डॉ.शर्मा ने सील तोड़कर फिर से दवा दारू करना शुरू कर दिया है। दीवार पर चस्पा नोटिस को भी फाड़ दिया है।

                                शुक्ला ने पुलिस को लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

close