तनख्वाह नहीं दोगे तो बच्चों को क्या हवा खिलाऊं …..? प्रधान पाठिका को वेतन के लाले… BEO से गुहार की पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर -प्रखंड शिक्षा अधिकारी भाटापारा से ब्लाक के एक स्कूल की प्रधान  हेड मास्टर द्वारा वेतन नहीं मिलने पर बच्चों को हवा पानी खिलाऊं क्या ? मेरा वेतन कब मिलेगा बीईओ सर बताओ ? ऐसा पोस्ट दो दिन से सोशल मीडिया वाट्सएप में वायरल हो रही है।दरअसल यह वाकिया तब सामने आया जब अनेक चक्कर काटने के बाद भी बीईओ स्थापना शाखा द्वारा वेतन नहीं निकाले के लिए  विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में एक विद्यालय की प्रधानपाठिका ने बीईओ पर तंज करते हुए वेतन निकालने की गुहार कर डाली ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह पोस्ट विभाग के विकासखण्ड के ग्रुप में हेडमास्टर मेडम ने  स्वयं पोस्ट की थी। कुछ ही देर में यह पोस्ट अन्य जिलों के ग्रुप में भी वाइरल होने लगी,जिसमे स्कूल की हेडमास्टर बीईओ से  सवाल  कर रही है–

“बीईओ सर जी मेरा पेमेंट सितंबर का अभी तक नहीं मिला है ।क्या कर रहे हैं आप लोग?? मैं अपने बच्चों को हवा पानी खिलाऊं क्या बताइए? आपने 10 अक्टूबर तक पेमेंट के लिए प्रॉमिस किए थे अभी तक मेरा पेमेंट नहीं निकाला गया है। दूसरे टीचर उसका एलपीसी का वेट किया जा रहा है क्या जब तक उनका एलपीसी नहीं आएगा तब तक मेरा पेमेंट आप लोग नहीं निकालेंगे???? -जासमीन सिंह एचएम प्रोन्नत माता देवालय

…..मुझे इसका जवाब चाहिए मेरा पेमेंट आप कब तक दे रहे हैं तिथि बताइए?”

जब हमने पड़ताल की तो बताया जाता है बी ई ओ आफिस में  बाबूओ का  बोलबाला है। एक ही कार्यालय वर्षो से जमे बाबुओं द्वारा शिक्षको से भी मनमाने व्यवहार किया जाता है ।बीईओ की वरदहस्ती बताकर बाबुओं द्वारा जब मर्जी चाहे  जिसका वेतन,  पेंशन, एरियस हो या कोई भी काम  लटका देते है, और चढ़ावा मिलते  ही घर पहुच सेवा करते है।

दो-दो बी.ई.ओ. फिर भी नही सम्भाल पा रहे व्यवस्था-

भाटापारा ब्लाक में ट्रांसफर से आये नए बीईओ और उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त बीईओ दोनो अपने पद पर बने हुए है,फिर भी ऐसी नौबत क्यो आई? यह जानने के लिये संपर्क किये जाने पर सीजीवाल से नए बीईओ यदु ने फौरन अपना पल्ला झाड़ते हुए  बताया कि अभी सारा काम और  सारे प्रभार पुराने बीईओ ही देख रहे है।पदस्थ बीईओ समर सिंह  ने कहा कि  हेडमास्टर ट्रांसफर में  नए आये है पूरक बिल से वेतन जल्द मिल जाएगा।

बाबुओं द्वारा लेनदेन बेकार गफलतबाजी है सब काम नियम से होता है।सोशल मीडिया में किसी भी कर्मचारी  को अनावशयक बयानबाजी नही करना चाहिए।हेडमास्टर मेडम से फोन में बात हुआ है उनका वेतन जल्दी ही निकल जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close