तय सीमा से अधिक शराब की बिक्री अब नही

Shri Mi
1 Min Read

IMG_20160411_221949_941रायपुर। वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने लाभांडी तेलीबांधा स्थित आबकारी भवन में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री अग्रवाल ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बारों की सघन जाँच करें और यदि किसी भी बार में निर्धारित सीमा से अधिक शराब की बिक्री की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कारवाही करें। उन्होंने प्रदेश की सभी आस्वनियों में निगरानी के लिए लगाये गए सी सी टी वी कैमरों की जाँच करने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी भी प्रकार कि गड़बड़ी पाई जाये तो उन पर भी कार्रवाई की जाये। अमर अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राप्त राजस्व की समीक्षा भी की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभाग को लगभग तीन हजार 347 करोड़ 54 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 में दो हजार 896 करोड़ 37 लाख रुपए का राजस्व  प्राप्त हुआ था.

बैठक में आबकारी विभाग के आयुक्त अशोक अग्रवाल सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलों में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close