तिलकनगर में अटल,मुंगेली नाका में अरूण साव डालेंगे वोट…अमर बृहस्पतिबाजार..विधायक शैलेश लाखासार में करेंगे मतदान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
महामंत्री अटल श्रीवास्तव ,congress,bilaspur,news,atal shriwasvata,भाजपा सांसद,छत्तीसगढ़ राज्य, बिलासपुर जिले, बिलासपुर— मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ घंटों बाद मतदान की प्रक्रिा 23 अप्रैल को सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शाम पांच बचे तक प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में लाक हो जाएगा। प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग शांति प्रिय चुनाव कराने का दावा कर रहा है। बिलासपुर शहर में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के अलावा पार्टी के दिग्गज नेता अपने बूथ पर मतदान करतो दिखाई देंगे।
                              23 अप्रैल को बिलासपुर समेत प्रदेश के कुल सात लोकसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान होगा। बिलासपुर में पूर्व विधायक अमर अग्रवाल वृहस्पति बाजार स्थित मिशन स्कूल में वोट करेंगे। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी, कोटा विधायक रेणु जोगी, जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी और ऋचा जोगी गौरेला के सारबहरा स्थित ज्योतिपुर प्राइमरी स्कूल में वोट करेंगे।
                                            वोटर लिस्ट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अरुण साव शहर के मुंगेली नाका स्थित शेफर्ड स्कूल में मतदान करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव तिलकनगर स्थित गवर्मेन्ट हाईस्कूल में वोट करेंगे। नगर विधायक शैलेष पांडेय तखतपुर स्थित लाखासार शासकीय विद्यालय में मतदान में हिस्सा लेंगे।
close