दलालों का जोगी सेना ने किया विरोध ..पूछा…कहां गयीं बड़ी बड़ी बांते

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

26.2बिलासपुर—तहसील और पटवारी कार्यालयों में दलालों की सक्रियता के खिलाफ जनता कांग्रेस के नेताओं ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। सरकारी कामकाज में दलालों के दखल का विरोध नेताओं ने विरोध किया। जनता कांग्रेस छग के नेताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। एसडीएम और तहसीलदार पर दलालों को बढ़ावा देना का आरोप लगाया। जनता कांग्रेस के के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में अनाधिकृत प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई  का आश्वासन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    तहसील कार्यालय,रिकार्ड रूम , पटवारी कार्यालयों में दलालों की सक्रियता का जनता कांग्रेस के नेताओं ने जमकर विरोध किया है। तहसील कार्यालय का घेराव कर दलालों के खिलाफ नेताओं ने कार्रवाई की मांग की है। जनता कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार के संरक्षण में दलालों को बढ़ावा दिया जा रहा है। दलालों के सहयोग से तहसील में भ्रष्टाचार का गोरख धंधा चल रहा है।

                     जनता कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि पटवारी कार्यालय में अनाधिकृत लोगों का बैठे रहना सामान्य बात है। सरकारी दस्तावेजों के साथ दलाल लोग खिलवाड़ करते हैं। बी.1एपी.1 खसरा बनाने से लेकर सीमांकन तक काम दलालों के इशारे पर होता है। भोले भाले ग्रामीणों को अधिकारियों के सामने लूट पाट हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन मौन है।

             पटवारी कार्यालयों में अनधिकृत रूप से काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जनता कांग्रेस युवा ब्रिगेड़ अध्यक्ष फारूख खान ने बताया कि….हाईकोर्ट ने कुछ महीने पहले निर्देश दिया था कि सरकारी कार्यालयो में विशेषकर रिकार्ड रूम में गैर सरकारी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए। बावजूद इसके हाईकोर्ट के निर्देशों का तहसील और जिला प्रशासन ने पालन नहीं किया।

                   तहसील कार्यालय के अन्दर पहुंचकर जोगी ब्रिगेड ने ना केवल नारेबाजी की बल्कि दलालों को परिसर से बाहर निकाले जाने की मांग की। नारेबाजी के बीच तहसीलदार तहसीलदार देवी सिंह उइके ने जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि कार्यालय के महत्वपूर्ण और संवेदनशील जगहों में प्रवेश करने वाले अनाधिकृत लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लिखित में शिकायत करते हुए फारूख खाने देवी सिंह उइके को बताया कि रिकार्ड रूम और पटवारी कार्यालय में दलाल लोग शासकीय दस्तावेज जैसे बी.1 खसरा समेत अन्य महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। ऐसा अधिकारियों के समर्थन के बाद ही संभव है। जबकि पटवारी अपने कार्यालय से नदारद रहते है। जाहिर सी बात है कि पटवारी की अनुपस्थित में सारा काम दलाल करता है।

 उइके ने दिया जांच का आश्वासन
नारेबाजी के दौरान तहसीलदार और जनता कांग्रेस के बीच जमकर बहस हुई। तहसीलदार ने प्रमाण और पटवारी का नाम पूछा तो जोगी ब्रिगेड ने मौके पर साथ चलने को कहा। तहसीलदार ने कदम पीछे करते हुए जांच की बात कही। उन्होने कहा कि यदि शिकायत सही पायी जाती है। तो पटवारियों को निलंंबित  किया जाएगा।

एसडीएम की बड़ी बड़ीं बातें…

                                            करीब दो महीने पहले दलालों को लेकर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए शासकीय कार्यालयों में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने को कहा था । हाईकोर्ट ने तात्कालीन एसडीएम नूतन कंवर को भी फटकार लगाया था। आनन फानन में तात्कालीन कलेक्टर अन्बंलगन पी ने आलोक पाण्डेय को खाद्य विभाग से हटाकर एसडीएम का प्रभार दिया।

                                                                प्रभार लेते ही आलोक पाण्डेय ने बड़ी बडी बातें की। दलालों पर नजर रखने सीसीटीवी लगाया। सीसीटवी लगते ही दलालों की सक्रियता  कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी। चहेते दलाल सरकारी रूम तक पहुंचने में कामयाब हुए। नए अर्जी नवीसों को रिकार्ड रूम और कोर्ट का काम मिला। जाहिर सी बात है कि यह उनकी जानकारी में ही होगी। इस तरह एसडीएम ने जाने अंजाने चहेतों को फायदा पहुंचाने हाईकोर्ट के आदेश का ना केवल उल्लंघन किया। बल्कि सरकारी कामकाज भी नए अर्जी नवीसों से लेना शुरू कर दिया। यानि एसडीएम ने पुरानी लकीर के बराबर नई लकीर खींंचकर 1984 के अर्जी नवीसों पर नए लोगों पर विश्वास जताया।

 

close