देश का जय बोलना चाहिए..अमर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

visual--बिलासपुर— जरहाभाटा स्थित मिनी बस्ती क्षेत्र में नशामुक्ति पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में नगरीय निकाय मंत्री ने शिरकत किया। स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक इंसान को नशा का नफा नुकसान के बारे में जानकारी होनी चाहिेए। इस मौके पर मंत्री अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश और समाज पर गर्व करना चाहिेए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            आबकारी एवं निकाय मंत्री आज जरहाभाटा स्थित नशामुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगोें को बताया कि हर इसान को  नशा के परिणामों से परिचित होना चाहिए। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जिसे नशे के बारे में जानकारी है उसे इसके परिणाम की जानकारी होगी। मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के मुठ्ठी में है वे यदि ठान लें तो देश की दिशा और दशा अपने आप विकास की पटरी पर चलने लगेगी। अमर ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन मिनी बस्ती के लोगों और खासतौर युवाओं के प्रयास से क्षेत्र में नशे से छुटकारा मिलकर रहेगा।

                        कार्यक्रम के बाद मंत्री अमर अग्रवाल पत्रकारों से भी रूबरू हुए। शराब बंदी के प्रश्न पर अमर अग्रवाल ने कहा कि जहां जागरूकता होगी वहां नशा की भूमिका गौड़ हो जाएगी। उन्होंने शराब बंदी के सवालों को जाकरूकता की जरूरतों से जोड़ते हुए कहा कि युवाओं को नशा का गुलाम नहीं होना चाहिए। सबको मिलकर नशा के दुष्परिणामों के बारे जागरूक करना होगा। जिस दिन लोग नशे के परिणाम को लेकर सतर्क होंगे। अपराध और अन्य समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी।

                         गरीबों को पट्टा दिए जाने के सवाल पर स्थानीय विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों को लेकर हमेशा सतर्क रहती है। गरीबों को पट्टा दिए जाने की योजना पहले से ही चल रही है। स्लम क्षेत्रों में रहनेवालों को पक्का मकान दिया जाएगा। एक दिन सभी गरीबों के सिर पर उनका शानदार छत होगा। भारत माता की जय के सवाल पर अमर अग्रवाल ने कहा कि जो व्यकिति जिस देश में रहता है उसे उस देश का जय बोलना चाहिए।

close