धमतरी जनपद सीईओ तबादले के बाद भी रिलीव नहीं , इंटक ने किया प्रदर्शन , कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी।शासन द्वारा स्थानांतरित किए गए धमतरी जनपद सीईओ को रिलीव करने इंटक कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया है। इंटक ने चेतावनी दी है कि 5 दिनों के अंदर उन्हें बाहर मुक्त नहीं किए जाने पर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे इंटक कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनपद पंचायत धमतरी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र कुमार पडोटी का तबादला 22 अगस्त को राजनांदगांव जिले के छुईखदान जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुआ था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

तबादला नीति के तहत 15 दिनों के अंदर उन्हें रिलीव किया जाना था। निर्धारित अवधि में भारमुक्त न होने की स्थिति में उन्हें स्वमेव भारमुक्त माना जायेगा।लेकिन तबादले को 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें धमतरी जनपद से रिलीव नहीं किया गया है।

जो कि शासन के आदेश और नियम की अवहेलना है। कार्यकर्ताओं ने आशंका जताते हुए कहा कि एक उच्चाधिकारी रूर्बन मिशन में हुई गड़बड़ी पर लीपापोती करने उन्हें पद पर बनाए रखते हुए सांठगांठ कर रहे हैं।वहीं अब मंत्रालय से संशोधित तबादला आदेश जारी कर बालोद जिले के जनपद पंचायत गुरुर के लिए स्थानांतरित किया गया है।

लेकिन फिर भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है। जिससे ऐसी आशंका है कि किसी गड़बड़ी या अनियमितता को दबाने के लिए उन्हें पद से मुक्त नहीं किया जा रहा है।कार्यकर्ताओं की मांग है कि 5 दिनों के भीतर सीईओ को धमतरी जनपद से रिलीव किया जाए।

अन्यथा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान इंटक के प्रदेश सचिव उदित कुमार साहू,अमित तिवारी, वेद प्रकाश साहू, गुलशन साहू,टी हरीश, प्रकाश चंद्र,युवराज,वोमेश कुंजाम आदि मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close