नंदकुमार की याचिका पर सुनवाई अगस्त में

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—हाईकोर्ट ने ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। मरवाही विधानसभा सीट से साल 2003 में अजीत जोगी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर नंदकुमार साय प्रत्याशी थे। चुनाव में जोगी ने साय को पराजित किया था।

           चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नंदकुमार साय ने अजीत जोगी के निर्वाचन को चुनौती दी। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जोगी के चुनाव को अवैध करने की मांग की थी।

               नंदकुमार साय ने याचिका में कहा कि मरवाही सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। अजीत जोगी अनुसूचित जनजाति वर्ग में नही आते हैं। इसलिए उनका निर्वाचन गलत है। उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई बढ़ा दी है । 4 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी।

close