नई भर्ती से पहले सभी शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय का हो संविलियन एवं शिक्षक एल बी को दी जाये पदोन्नति-रंजय सिंह

Shri Mi
3 Min Read

अम्बिकापुर।शासन द्वारा लगभग 15000 रिक्त पदों पर नियमित शिक्षको की भर्ती हेतु आदेश जारी किया गया है जिसका बिरोध होना शुरू हो गया है ,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने कहा है की व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, ब्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान के पदों पर शासन द्वारा भर्ती किये जाने का विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु व्यापम को कहा गया है, जबकि शिक्षा विभाग एवं आजाक विभाग के शालाओं में पंचायत संवर्ग के शिक्षक पूर्व से कार्यरत है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

अतः जब तक पूर्व से कार्यरत शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय(शिक्षा कर्मी) का संविलियन कर शासकीय नही कर दिया जाता तब तक सीधे शासकीय शिक्षक पद पर भर्ती किया जाना अनुचित है साथ ही ऐसे शिक्षक ,सहायक शिक्षक एल बी जो उच्च योग्यता रखते है एवं लम्बे समय से एक ही पद पर पदस्थ है पहले इनका पदोन्नति किया जाये इसके बाद शेष पदों पर भर्ती किया जाये हम स्वागत करेंगे ।

शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने शासन से मांग करते हुये कहा है कि पहले प्रदेश में कार्यरत समस्त पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन करें क्यो की पूर्व शासन द्वारा जुलाई 2018 में आठ वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत का संविलियन किया गया अभी भी हजारो शिक्षक पंचायत संविलियन की राह जोह रहे है।

नई सरकार के जन घोषणा पत्र में दो वर्ष पर संविलियन का उल्लेख होने के बाद भी अभी तक संविलियन नही किया गया है शासन के इस निर्णय से सभी को निराशा हाथ लगी है एवं साथ ही शिक्षक एल बी लम्बे समय से एक ही पद पर कार्यरत्त है लम्बे समय से एक ही पद कर कार्यरत्त शिक्षको को पहले पदोन्नति दिया जाये,उसके बाद ही रिक्त पदों पर शासकीय शिक्षक की भर्ती किया जावे ।

महिला शिक्षा कर्मियों को स्थानांतरण से मिलेगी राहत, महिला दिवस पर मिली सौगात

बिना संविलियन एवं पदोन्नति किये यदि भर्ती किया गया तो यह पूर्व से कार्यरत पंचायत /नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों के साथ अन्याय होगा जिसका छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ विरोध करता है ।

इसलिये शासन को ध्यान देकर सभी शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय का संविलियन कर लम्बे समय से एक ही पद पर कार्यरत्त शिक्षको को पदोन्नति देने के बाद शेष रिक्त पदों पर नई भर्ती करना चाहिये ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close