नए नोटों के हिसाब से अपडेट किये गए एटीएम

Shri Mi
2 Min Read

pti11_16_2016_000302a-1_1नईदिल्ली।देश के 22,500 एटीएम 500 और 2000 के नए नोट के हिसाब से अपडेट कर दिए गए हैं। एक हफ्ते के अंदर देशभर के दो लाख एटीएम से नए नोट निकलने लगेंगे। फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने गुरुवार को यह दावा किया। जेटली ने यह भी कहा कि फिलहाल 1000 का नया नोट नहीं लाया जाएगा। बता दें देशभर में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं।फ़ाइनेंस मिनिस्टर ने  ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक दिन में 2000 रुपए विदड्रॉल करने की लिमिट भी बढ़ाई जाएगी।जेटली ने यह भी कहा, “एक हजार रुपए का नया नोट फिलहाल जारी नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार की पहली दिक्कत 2000 रुपए के नए नोट की नई साइज, वेट और डिसाइन है। एटीएम इसके हिसाब से अभी अपडेट नहीं हैं।साथ ही कहा कि गुरुवार को हुए एलान के बाद भी देशभर के 2 लाख से ज्यादा एटीएम में से महज 10% ही नए नोट के हिसाब से तैयार हो पाएंगे। पहले सरकार ने कहा था कि देशभर के सभी एटीएम में नए नोट के हिसाब से बदलाव करने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                       ATM के अंदर कैश रखने के लिए 4 ब्लॉक यानी कैसेट्स होते हैं। इन चारों कैसेट्स में अलग-अलग नोट रखे जाते हैं।इन कैसेट्स को नोटों की लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से तैयार किया जाता है।अब तक 100, 500 और 1000 के नोट रखे जाते थे। इनकी चौड़ाई बराबर, लेकिन लंबाई में फर्क था।नए जारी किए गए 500 और 2000 के नोटों की चौड़ाई पुराने नोटों के मुकाबले कम है।इसलिए ATMs नए नोट नहीं निकाल सकते।इसके अलावा ATM को नए नोटों के हिसाब से तैयार करने में नया सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल करना होता है। ऐसे में इसे अपडेट करने में ज्यादा वक्त लगता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close