नक्सली इलाकों में जारी रहेगा सूचना आधारित ऑपरेशन,DGP ने अफसरों की मीटिंग में दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

प्रत्येक मंगलवार ,पुलिस अधीक्षकों,पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,रायपुर।पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने एस.आई.बी. मुख्यालय (पुराना पुलिस मुख्यालय) में नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि माओवादियों के विरूद्ध सूचना आधारित ऑपरेशन में तेजी लाते हुए निरंतर जारी रखा जाए और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी परिस्थिति में आम नागरिकों के मानवाधिकार का हनन ना हो। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को आम नागरिकों के बीच जाकर जनकल्याण के कार्यों में पुलिस की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा पुलिस के प्रति आम नागरिकों के मन में विश्वास एवं सकारात्मकता विकसित करने की समझाईश दी। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव को इन्द्रावती नदी पार कर अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र छिन्दनार में राष्ट्रध्वज फहराए जाने की प्रशंसा की।

बैठक में सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय अरोरा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद, बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक जे.बी. सांगवान, रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, डीआईजी (एसआईबी) पी. सुन्दरराज सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी और नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close