नगरीय प्रशासन की समीक्षा : एक सब इंजीनियर सस्पेंड,एक सब इंजीनियर और ठेकेदार पर FIR के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में रहे। उन्होंनें ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. डहरिया नवीन विश्राम गृह में प्रदेश के नगर पंचायतों के काम काज की समीक्षा कर रहे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समीक्षा बैठक में डॉ. डहरिया ने अधूरे काम को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने और अपशिष्ट कचरें के निपटारे के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट कचरे को नदी-नालों में नहीं डाला जाए। इसी प्रकार इसे ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में नहीं फेका जाए, इसका सुरक्षित निपटान किया जाए।

बैठक में उन्होंने कार्य में गंभीर लापरवाही पाये जाने पर धमतरी नगर पालिका के उप अभियंता को निलंबित करने और चारामा के उप अभियंता द्वारा वित्तीय अनिमितता पाये जाने की जानकारी मिलने पर संबंधित उप अभियंता पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंनंे संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी का वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए।

डॉ. डहरिया ने नगर पंचायत भैरमगढ़, धमतरी, सरगांव, वॉड्रफनगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और सब इंजीनियरों को प्रधानमंत्री आवास योजना में धीमी प्रगति लाने तथा नदियों में कचरा डम्प करने की शिकायत मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मल्लार नगर पंचायत में ठेकेदार द्वारा फर्जी चालान जमा करने को ऑडिट द्वारा सही पाये जाने पर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सभी नगर पंचायत के अधिकारियों को नियमित रूप से बिजली का बिल पटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को शुद्ध पेय जल सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही टेंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था को धीरे-धीरे समाप्त करने का जोर दिया। बेहतर कार्य योजना बनाकर घर-घर नल लगाने कहा।

नगर पंचायत क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंस पर ठोस कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों के बेहतर संचालन में सहयोग के लिए कर वसूली एक आवश्यक प्रक्रिया है।

अतः लोगों को एसएमएस भेजकर कर पटाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निरंजन दास, अतिरिक्त संचालक सौमिलरंजन चौबे, मुख्य अभियंता सजीव व्यवहार, भागीरथी वर्मा, अपर संचालक वित्त अमिताभ शर्मा, संयुक्त संचालक पी.बी. काशी सहित संबंधी वरिष्ठ अधिकारी, सभी नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close