नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारी निलंबित,वीसी में मंत्री ने दिए थे निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,रायपुर।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारी-प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता  सुरेश गुप्ता को राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसका आदेश 2 जनवरी को मंत्रालय रायपुर में जारी किया गया है। निलंबन अवधि में श्री शर्मा और श्री गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर नियत किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन दोनों अधिकारियांे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अभनपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता  सुरेश गुप्ता को एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के कारण, राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम के तहत निलंबित किया गया है।

ज्ञात हो कि नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 2 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग में तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close