नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही, उप संचालक कृषि को नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsधमतरी।राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन बेहद संजीदा व सतर्क है। इसी तारतम्य में कलेक्टर रंजत बंसल के द्वारा आज सुबह धमतरी विकासखण्ड के ग्राम सेहराडबरी में तैयार किए गए आदर्श गौठान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण कृषि विभाग के उप संचालक कृषि, एसएडीओ तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विदित हो कि शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत कृषि विभाग को निर्मित किए जा रहे गौठानों में जैविक विधि से खाद उत्पादन करने हेतु दायित्व सौंपा गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्राम पंचायत सेहराडबरी एवं संबलपुर के गौठानों में जैविक खाद उत्पादन इकाई का कार्य कृषि विभाग द्वारा नहीं किया गया था। इस हेतु उपसंचालक कृषि आर. के कश्यप, मनोज सागर एसएडीओ धमतरी एवं ग्राम सेहराडबरी के आर.ए.ई.ओ. धीरेन्द्र साहू,वाय.एस. तोमर संबलपुर को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close