नवरात्र अष्टमी पर जश-प्रण गरबा…….गरबा के रंग में रंगे देवी माँ के भक्तों ने ली मतदान की शपथ

Chief Editor
2 Min Read
जशपुरनगर  ।  माँ दूर्गा अष्टमी को जशपुर गरबा महोत्सव जश-प्रण के रंग में छाया रहा ।इस आयोजन में जब जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा भी पहुंचे और गरबा करने और देखने आए देवी माँ के भक्तों का उत्साहवर्धन किया।सीईओ कुलदीप शर्मा के आने से गरबा नृत्य में  गुरुवार की रात भक्ति का ऐसा रंग बिखरा कि देवी माँ के भक्तों ने  पूरे पंडाल में जश प्रण का माहौल बना दिया ।
           प्रतिवर्ष  जशपुर में श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।  जिसमें इस वर्ष भी देवी माँ के भक्त पूरे उत्साह के साथ भक्ति के रंग में डूब रहे हैं । गरबा महोत्सवमें देवी माँ के भक्तों का उत्साह बढ़ाने आये जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा ने कहा कि जशपुर जिले में मतदान 20 नवम्बर को है और आप सभी मतदाताओं को मतदान उसी ऊर्जा के साथ करना है ।  जिस उत्साह के साथ आप गरबा और डांडिया कर रहे हैं ।  आप सब अपने घर के सभी बुजुर्गों, अभिभावकों पड़ोसियों और सभी परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने का आव्हान भी किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा ने सभी भक्तों को शपथ भी दिलाई कि वे भय एवं लोभ मुक्त होकर निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर नैतिक मतदान करेंगे । साथ ही वे प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी शपथ दिलाई कि वे कम से कम 10 अन्य मतदाताओं को भी 20 नवम्बर को अवश्य मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में छत्तीसगढ़ की मशहूर बैंड द ग्रे नोट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदान सम्बन्धी गीत प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
close