नायब तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मुंगेली तहसील कार्यालय सील

Chief Editor
1 Min Read

मुंगेली ।कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जगह नए मामले सामने आ रहे हैं। मुंगेली तहसील में एक नायब तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । इसके बाद एहतियातन तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया है। जिससे अब वहां कोई काम नहीं हो रहा है ।छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों की तरह मुंगेली जिले में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है ।रोज नए मामले सामने आ रहे हैं ।सरकारी विभागों में भी काम करने वाले लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं ।कुछ समय पहले राजस्व विभाग के 2 पटवारी और एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।हाल ही में तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि के सेंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खबर मिली है कि तहसीलदार की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।लेकिन एक नायब तहसीलदार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।यह रिपोर्ट आने के बाद तहसीलदार ने तहसील कार्यालय को सील कर दिया है। एहतियात के बतौर यह कदम उठाया गया है ।जिससे तहसील कार्यालय में लोगों का आना – जाना बंद हो सके और कोरोना का संक्रमण रोका जा सके ।

close