नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी,भाषण के बाद मंच पर बेहोश

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत काफी बिगड़ गई है. दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी अचानक स्टेज पर ही बेहोश हो गए. वहां मौजूद महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें संभाला. गडकरी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.  हालांकि उनके दफ्तर की ओर से एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई कि वे अब ठीक है और आगे का कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा. वे पहले से तय आगे का कार्यक्रमों के लिए रवाना भी हो गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि अहमदनगर में गडकरी महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. वहां जैसे ही वे राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए तो अचानकर बेहोश होकर गिर पड़े. उनके स्वास्थ को लेकर चिंता जताते हुए कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की है. गौरतलब है कि गडकरी की तबियत पहले भी कई बार अचानक बिगड़ी है. वह अत्यधिक बढ़ चुके वजन को घटाने के लिए पहले ही आपरेशन करा चुके हैं. फिलहाल गडकरी नागपुर में सांसद हैं.

गडकरी की तबीयत की जानकारी मिलते ही बीजेपी के बड़े नेताओं में हडकंप का माहौल है और वे उन्हें लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कुछ समय पहले भी एक रैली के दौरान गडकरी का हालत काफी खराब हो गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close