न्यायिक जांच की पहली सुनवाई टली

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Chhattisgarh.Policeबिलासपुर—शासकीय कन्या छात्रावास बीए की छात्रा अंजली टंडन ने छात्रावास में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। अंजली के कमरे से पुलिस को  सुसाइड नोट मिला था। नोट में अंजली ने मैडम लुका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अंजनी आत्महत्या काण्ड पर आज पहली पेशी थी। जांच अधिकारी ओपी वर्मा के छुट्टी पर होने के चलते सुनवाई टल गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

16 नवम्बर साल 2015 में बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली टंडन ने छात्रावास अधीक्षिका आरएस लुका का नाम सुसाईडल नोट में लिख कर खुद को फांसी लगा लिया। घटना के बाद सतनामी समाज के लगातार आंदोलन करने के बाद महिला आयोग की टीम ने मामले में संज्ञान में लिया। सतनामी समाज के लगातार दबाव के बाद कलेक्टर ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये थे। आज मामले की पहली सुनवाई थी। अपर कलेक्टर ओपी वर्मा के छुट्टी पर होने से सुनवाई नहीं हो सकी है।

 

close