पंजीयन कर्मचारियों की 16 मार्च से होने वाली बेमुद्दत हड़ताल वापस, मंत्री के आश्वासन के बाद संघ ने लिया फैसला

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के पंजीयन विभाग के कर्मचारियों – अधिकारियों की 16 मार्च से प्रस्तावित प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई है । छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालक अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ की प्रदेश के वाणिज्य कर एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ हुई चर्चा के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया । विभागीय मंत्री ने संघ की एक -एक मांग पर चर्चा की और सकारात्मक ठोस पहल का आश्वासन दिया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघ ने अपनी कई समस्याओं के निराकरण के लिए 16 मार्च से प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था। इसके बाद पंजीयन अधिकारियों ने 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना देते हुए 13 मार्च को अपने-अपने पंजीयन कार्यालयों की चाबी उच्च अधिकारियों को सौंप दी थी। 14 एवं 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश है। इसके बाद 16 मार्च से पंजीयन कार्यालय बंद होने से मार्च के महीने में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता था ।

वाणिज्य कर एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हड़ताल समाप्ति की पहल करते हुए पंजीयन कर्मचारियों से चर्चा की और पंजीयन कर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों के प्रति सकारात्मक एवं ठोस पहल का आश्वासन दिया । उन्होंने प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने का आग्रह किया और 13 मार्च को महा निरीक्षक पंजीयन कार्यालय रायपुर के कक्ष में धर्मेश साहू महानिरीक्षक पंजीयन और मदन कोर्पे उपमहानिरीक्षक की उपस्थिति में संघ के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया। साथ ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष बी.पी .शर्मा की अहम भूमिका और पहल पर छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्य कार्यपालक अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ में 16 मार्च के प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है ।

राजस्व मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में संघ की एक-एक मांगों को गंभीरता से सुना और विस्तार से चर्चा की । जिस मांग का जिस स्तर पर निराकरण हो सकता है, उस स्तर पर मामले को व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ाते हुए निराकरण करने की बात कही। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि वे निकट भविष्य में विभाग की एक बैठक बुलाएंगे और एक ऐसी प्रणाली विकसित करेंगे कि हर महीने एक नियमित अंतराल में आईजी / सचिव स्तर पर पंजीयन अधिकारियों / कर्मचारियों का नियमित संवाद होता रहे । राजस्व मंत्री के साथ बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष योगेश शुक्ला ,सचिव विरेंद्र श्रीवास , श्रीमती मंजूषा मिश्रा, श्रीमती शशि खुंटियारे, राजीव स्वर्णकार ,सुशील देहारी सहित संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे । संघ ने विभागीय मंत्री के सकारात्मक पहल पर आभार व्यक्त किया और संघ के सदस्यों को अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेते हुए 16 मार्च को कार्य में वापस लौटने की अपील की है।

close