पकड़ा गया अन्तर्राज्यीय चोर..चलती ट्रेन में देता था वारदात को अंजाम..सोने चांदी के जेवरात बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— रेलवे पुलिस ने यात्रा के दौरान रेल में चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस कप्तान के निर्देश और गहन छानबीन के बाद अन्तर्राज्यीय चोर को घटना के 24 घंटे बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम जगरूप सिंह पिता मेहर सिंह पंजाब का रहने वाला है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

               रेलवे पुलिस ने आज खुलासा किया है कि पंजाब राज्य के लुधियाना निवासी अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को घटना की शिकायत के बाद 24 घंटे के अन्दर पकड़ा गया है। आरोपी का नाम जगरूप सिंह पिता मेहर सिंह है। जगरूप चलती ट्रेन में चोरी की वारादात को अंजाम दिया करता है। आरोपी जगरूप ट्रेनों मे रिजर्वेशन कराकर यात्रा के दौरान हाथ साफ करता है।  खासकर छत्तीसगढ. मध्यप्रदेश,उड़ीसा और महाराष्ट्र में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

                     पूछताछ में जगरूप ने बताया कि अब तक उसने छत्तीसगढ़ में 4 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से नगद 21 हजार रूपए के अलावा सोनी की बाली चांदी की बिछिया, समेत पेचकश, सूजा चाकू और रेलवे की सात टिकट मिली है। घटना क्रम में आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी बीएन मि्श्रा,प्रधान आरक्षक दल सिंह, रामजन मिश्रा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिलिप बस्तिया, एसआर साहू,आर आर के बघेल समेत अन्य जवानों ने आरोपी को पकड़ने में पसीना बहाया है।             

close