परख कार्यक्रम : चार ब्लॉक में उत्कृष्ट प्रधान पाठक का चयन

Shri Mi
2 Min Read

chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurधमतरी।कलेक्टर एवं मिशन संचालक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिले में ’परख’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के संकुल केन्द्रों में समन्वयकों द्वारा निर्धारित टूल्स के आधार पर अंतर संकुल मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रयास किए जाने के साथ ही प्रधानपाठकों को प्रोत्साहित करने प्रत्येक सप्ताह चारों विकासखण्ड से एक-एक उत्कृष्ट प्रधानपाठक का चयन किया जा रहा है। जिला मिशन समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने बताया कि इस सप्ताह धमतरी विकासखण्ड से माध्यमिक शाला बोरिदखुर्द के प्रधानपाठक अशोक कुमार देवांगन का चयन किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड कुरूद से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कन्हारपुरी सती साहू, मगरलोड विकासखण्ड से प्रधानपाठक माध्यमिक शाला मोहंदी ऋषि कुमार पटेल और नगरी विकासखण्ड से माध्यमिक शाला छिपली की प्रधानपाठक  मुक्तेश्वरी सोम का चयन परख कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रधानपाठक के रूप में किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया गया है कि चयनित प्रधानपाठकों द्वारा स्कूल के शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और शाला उत्थान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्टॉफ के साथ समन्वयन स्थापित कर नई शिक्षण तकनीक सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में समर्पण, पाठ्य सहगामी, क्रियाकलाप का सफल क्रियान्वयन, जनसमुदाय के साथ समन्वय बनाकर विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक विकास के कार्य सम्पादित करना, किचन गार्डन का निर्माण, स्कूल में वृक्षारोपण और स्कूल की साज-सज्जा शामिल है। साथ ही प्रधानपाठकों द्वारा शाला के प्रति निष्ठाभाव एवं आत्मसमर्पण से स्कूल के बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close