पशु पालकों में विश्वास..अर्थव्यवस्था को मिलेगी ताकत…अग्रवाल

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

pasu chikitasa avm pashu palan vidalya me krishi mantri brizmohan agrwal dwara  (1)बिलासपुर—पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर के प्रथम बैच का प्रवेश एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और निकाय मंत्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।  मंत्री बृजमोहन और अमर अग्रवाल ने संभाग में वेटनरी काॅलेज के खुलने से क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा मिलने की बात कही। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने प्रथम बैच के सभी छात्रों को धन्यवाद और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

                               मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 250 वेटनरी डाॅक्टरों की कमी है। डाॅक्टरों की कमी के चलते पशुओं का इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। लोग भी पशुपालन से दूर हटते जा रहे हैं। क्षेत्र में वेटनरी काॅलेज खुलने से पशुपालकों में विश्वास पैदा होगा। चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ेगी। जाहिर सी बात है कि पशुओं का देखभाल भी बेहतर होगा। किसान और पशुपालकों में पशुपालन के प्रति लगावा बढेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि वेटनरी काॅलेज के लिए भवन, छात्रावास, टीचिंग स्टाफ के लिए शासन ने हरी झण्डी दिखा दिया है। बृजमोहन ने कहा कि छात्रों से समाज को बहुत उम्मीेद हैं। उन्नत नस्ल के पशु दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और पशु पालन के क्षेत्र में प्रदेश को नई ऊंचाई देंगे।

                             कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में सभी काॅलेज थे, लेकिन पशु चिकित्सा काॅलेज कमी थी। आज वह भी पूरा हो गया। आने वाले समय में पशु चिकित्सकों के लिए काम करने का एक बड़ा अवसर उपलब्ध होगा। कृषि के साथ-साथ पशुपालन, हार्टीकल्चर, मत्स्य पालन आय का बहुत बड़ा जरिया बनेगा। पशु पालन को बढ़ावा देने और पशुचिकित्सकों की पूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।

indra( gandhi krishi vishwa vidyal ke karkarm me shamil huey krishi mantri briz mohan agrwal  (3)                                    स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यू.के.मिश्रा ने दिया। उन्होंने बताया कि 2013-14 में कालेज को मान्यता मिली। इस वर्ष 30 विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार की कमी नहीं है। यहां के छात्रों को भविष्य में जाॅब की समस्या भी नहीं होगी।

                   कार्यक्रम में काॅलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, संसदीय सचिव तोखन साहू, पशुपालन विभाग के संचालक डाॅ. एस.के.पाण्डेय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के.पाटील, महापौर किशोर राय, संभागायुक्त निहारिका बारीक सिंह, कलेक्टर अन्बलगन पी., एसपी  मयंक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।

आॅडिटोरियम का लोकार्पण  
कृषि पशुपालन मछलीपालन, जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि महाविद्यालय परिसर में स्थित चार सौ सीटर क्षमता वाली 3 करोड़ दस लाख की लागत से नवनिर्मित आॅडिटोरियम का लोकार्पण किया। विकासखण्ड स्तरीय शहीद वीरनारायण सिंह बहुद्देशीय कृषक सेवा केन्द्र कोटा, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला मस्तुरी, मंडी प्रांगण तोरवा बिलासपुर एवं कृषि महाविद्यालय के बालक-बालिका छात्रावास का भी लोकर्पण किया गया।

close