पाटन पंचायत चुनाव में बीजेपी की हार,कांग्रेस ने मांगा चुनाव प्रभारी संजय का इस्तीफा

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। विकास तिवारी ने दक्षिण पाटन के पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी की करारी हार पर करारा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और पाटन विधानसभा के प्रभारी संजय श्रीवास्तव द्वारा पाटन चुनाव में प्रचंड जीत का दावा किया गया था।कुल 74 बूथों में से भाजपा समर्थित प्रत्याशी केवल 4 बूथों पर ही अपनी जीत दर्ज करा पाये। प्रभारी संजय श्रीवास्तव द्वारा चुनाव के दौरान न जिला पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत की बड़ी-बड़ी बाते कही थी।

विकास तिवारी ने बताया कि दक्षिण पाटन के पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठन नेता कार्यकर्ता मंत्री साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी और पूरा प्रशासनिक अमले के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में जुटे हुए थे लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और रणनीति के आगे इसके भाजपा आरआरएस दोनों ही औंधे हो गये।

74 पोलिंग में से 70 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई और मात्र 4 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने ले देकर जीत दर्ज कराई है। पाटन पंचायत चुनाव में प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक विजय बघेल, भाजपा नेता दयाराम साहू, लोकमणी चंद्राकर और भाजपा के संभावित विधानसभा प्रत्याशी में से जितेंद्र वर्मा जो कि जहाँ से प्राभारी थे वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक साहू को कुल 923 वोट प्राप्त हुए भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के उपस्थिति के बाद भी पाटन पंचायत में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अशोक साहू ने 5000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।

विकास तिवारी ने कहा है कि पाटन चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बात करने वाले और जीत का ताल ठोकने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आरडीए अध्यक्ष और प्रभारी पाटन संजय श्रीवास्तव को पाटन विधानसभा में पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी के 74 में से 70 बूथों पर हुई करारी हार की जवाबदारी लेते हुए तत्काल सभी पदों से नैतिकता के आधार पर और अन्तरात्मा की आवाज सुनते हुये इस्तीफा दे देना चाहिए।

विकास तिवारी ने कहा कि पाटन विधानसभा की जनता ने समूचे भारतीय जनता पार्टी और रमन सरकार को नकार दिया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रति पाटन नहीं वरन पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है। सरकार ने किसानों को, बेरोजगारों को छला है जिसका परिणाम पाटन विधानसभा के पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अशोक साहू के एक तरफा जीत के रूप में सामने आया है।

महिलाओ में भी भाजपा सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रतिष्ठा पूर्ण पाटन पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की करारी हार की जवाबदेही पाटन विधानसभा के प्रभारी भाजपा प्रवक्ता और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को स्वीकार करते हुये अंतरात्मा की आवाज पर और नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close