पुरानी पेंशन बहाल करने ऑनलाइन गुहार,शिक्षक सहित जुड़े जिले के कई कर्मचारी

Shri Mi
4 Min Read

बालोद–राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 21 जून को जिले मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियो ने जन जागरूकता अभियान दिवस का आगाज किया।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला बालोद के जिला संयोजक दिलीप साहू ने बताया की मोर्चा के आह्वान पर आज समस्त विभाग के कर्मचारी,शिक्षक,लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी,अधिकारी, रेल्वे कर्मी,पुलिस कर्मी,बैंक कर्मी,पैरा मिलिट्री के जवानों का सहारा -पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियो ने अपनी आवाज बुलंद की ।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मोर्चा के सभी पदाधिकारियो के साथ जिले के नवीन पेंशन योजना NPS योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे अन्य कई कर्मचारियो ने NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान के तहत 21 जून को सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर तथा साथ मे सेल्फी / फ़ोटो लेकर मांगों पर आवाज बुलंद किया ।पोस्टर व सेल्फी/फोटो के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की मांग का संदेश दिया।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी है, जिन्हें एनपीएस दिया जा रहा है।जो सेवानिवृति के बाद बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था है, जिसमे बुढापा के समय नियमित पेंशन राशि नही मिलती है। अतः पूरा सेवाकाल शून्य हो जाता है। 2004 में यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया, जिसे अनेक राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियो के लिए भी लागू किया है। इस बीच इस योजना की विसंगति व नुकसान कर्मचारियो को भोगना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ मे 3 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे है।दरअसल पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृति के बाद प्रत्येक माह एक निश्चित व निरन्तर राशि मिलती है, जिससे पेंशन बुढ़ापे के समय का सबसे बड़ा सहयोग बन जाता है। सेवा समाप्ति के बाद भी कर्मचारी स्वयं सक्षम होता है।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वालो मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक दिलीप साहू, प्रदीप साहू,बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु, शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम, नरेंद्र कुमार साहू, पवन कुमार कुम्भकार, रघुनंदन गंगबोईर, बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर , ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू, नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा , सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर , तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम, रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल, ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी, केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी, लेखराम साहू, गजेंद्र रावटे, माधव साहू, राजेन्द्र देशमुख, सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव , नीता बघेल सहित कई अन्य कर्मचारियो ने सेल्फी/फोटो व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन कर मांग की ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close