पेंड्रा किसान आत्महत्या मामले में जुर्म दर्ज करने जोगी कांग्रेस की मांग,एसपी को सौपां ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। जोगी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पेंड्रा इलाके के सुरेश मरावी आत्महत्या मामले में जिला पुलिस कप्तान के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें  इस मामले को लेकर पेंड्रा थाने मे दर्ज कराई गई शियकायत पर कार्यवाही करनें की मंाग की गयी है।साथ ही मााले में दोषी कर्मचारियों के साथ ही सीएम और संबंधित मंत्रियों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन मे कहा गया है कि थाना गौरेला पिपरिया निवासी सुरेश सिंह मरावी ने पिछले सात जून को अपने ससुराल गांव कुदरी (थाना पेंड्रा) में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। किसान ने लरकेनी सोसायटी से एक जाख चालीस हजार का केसीसी ऋण लिया था। जिसकी वसूली के लिए सोसायटी की ओर से ब्याज ाहित राषि एक लाख पचास हजार छः सौ छः रूपए का डिमांड नोटिस जारी किया जा रहा था,जिससे किसान सुरेश सिंह दबाव मे आ गया और मानसिक रूप से प्रताडित हो रहा था।

इसकी चर्चा उसने अपनी माॅ से भी की थी।मानसिक प्रताडना से तंग आकर उसने अपने ससुराल मे आत्महत्या कर ली।ज्ञापन मे कहा गया है कि सुरेश मरावी लगातार सूखे की मार झेल रहा था और कर्ज अदा करने के लिए उसके पास खेती के अलावे दूसरा साधन नहीं था।इसके बावजूद सेवा सहकारी समिति की ओर से लगातार नोटिस देकर उसे प्रताडित किया गया।

आत्महत्या के बाद षडयंत्र पूर्वक दूसरे ही दिन उसके खाते मे फसल बीमा के तहत  एक लाख उन्यासी हजार की राशि जमा कर दी गयी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रतिनिधि मंडल ने किसान सुरेश मरावी की आत्महत्या को प्रेरित करने के मामले मे लरकेनी सोसायटी के कर्मचारियों तहसीलदार व पटवारी समेत सीएम डाॅ रमन सिंह,कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मुतक के परिजनो को न्याय दिलाने की मांग की है।एफआईआर दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन सौंपने वालो मे जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह,विधायक सीयाराम कौंशिक , विशंभर गुलहरे,जित्तू ठाकुर,बबला खान,शहजादी कुरैषी,ब्रजेश साहू समेत बडी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close