पेटीएम (Paytm) ने Citi Bank के साथ मिलकर उठाया बड़ा कदम, शुरू की ये सेवा

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने सिटी बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. पेटीएम के ट्विटल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है. पेटीएम के इस क्रेडिट कार्ड का नाम पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड (Paytm First Credit Card) रखा गया है.गौरतलब है कि मौजूदा समय में पेटीएम बैंक (Paytm Bank) के पास 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट हैं. बता दें कि 2016 में नोटबंदी के बाद पेटीएम के ग्राहकों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने बाद में बैंकिंग लाइसेंस हासिल किया और पेटीएम बैंक की शुरुआत की थी. कंपनी पेटीएम मॉल के जरिए लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी दे रही है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

Paytm Bank का मुफ्त डिजिटल डेबिट कार्ड
Paytm Bank अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. Paytm पेमेंट्स बैंक बचत खाते पर फ्री डिजिटल डेबिट कार्ड उपलब्‍ध कराता है. हालांकि आप फिजिकल डेबिट कार्ड भी ले सकते हैं. ग्राहकों को इस डेबिट कार्ड के लिए अलग से आवेदन करना होता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close