VIDEO:प्यार में धोखा खाई युवती ने कहा-पुलिस कप्तान कार्यालय के सामने करूंगी आत्मदाह,सात दिनों की मोहलत,आरोपी आरक्षक को विभाग बचा रहा

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—युवती ने सात दिनों के भीतर न्याय नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह की धमकी दी है। युवती ने बताया कि एक साल पहले  पति ने धर्म और जाति छिपाकर शादी किया। इसके बाद अपने माता पिता और भाई के साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बाद में सास के बहकावे में आकर दुसरी शादी करने का फैसला किया है। शिकायत के बाद भी पुलिस की तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है। चूंकि पति सुरजीत सीपत थाना में आरक्षक है। इसलिए स्टाफ को बचाने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

                           एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि वह अपने सिपाही पति और सास श्वसुर से प्रताडित हूं। 6 महीने पहले दहेज के प्रताडित किए जाने की शिकायत महिला थाना समेत आईजी और एसपी से की। बावजूद इसके अभी तक न्याय नहीं है। युवती ने बताया कि पति सुरजीत सिंह सीपत थाना में पदस्थ है। एक साल पहले फेसबुक से परिचय हुआ। उसने अपने को जोशी ब्रामह्ण बताया। शादी के बाद पता चला कि वह दूसरी जाति से है। बावजूद इसके मन मसोस कर पति के साथ रहना शुरू किया।

                      युवती के अनुसार शादी के दो महीने बाद पति सुरजीत और सास श्वसुर देवर ने दहेज के लिए मारना पीटना शुरू कर दिया। घर से रूपए नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी। जब तक मारपीट कर घर से निकाला गया। जातिगत और अश्लील गालियां भी पति समेत उसके घरवालों ने दी। प्रताड़ना से परेशान होकर अप्रैल में सीपत थाना के साथ महिला थाने में शिकायत की। एफआईआर तो दर्ज किया गया लेकिन धाराएं सामान्य अपराध का लगाया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद सास श्वसुर,पति और देवर फरार हो गए। कुछ दिनों बाद अग्रिम जमानत मिलने के बाद ससुराल वालों ने फिर परेशान करना शुरू कर दिया है।

                      युवती ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 17 जुलाई 2019 को दहेज प्रताड़ना का आरोपी पति सुरजीत,पिता रघुरवी प्रसाद, सास सुलोचना जायसी, और देवर के साथ दो अन्य लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। सभी लोग चार पहिया वाहन सीजी 10 एलए…2522 में सवार होकर उसे सरकण्डा पुल के पास घेर लिया। सास श्वसुर,देवर और पति समेत उसके अन्य दोस्तों ने पहले तो बेहद अश्लील गालियां दी। साथ ही वेश्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। सभी ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पास रूपए और पुलिस का साथ है। झूठा गवाह ख़ड़ा कर केस को जीत ही लेंगे। लेकिन इसके बाद उसे देख लेंंगे। शरीर को टुकड़े टुकड़े कर फेंक देंगे। कोई पहचानने वाला नहीं मिलेगा। बेहतर होगा केस को वापस ले ले। यदि पैसा कमाना है तो वेश्यालय जाकर कमाए।

                           युवती ने बताया कि मामले की शिकायत एक बार फिर पुलिस कप्तान,आईजी और महिला थाना में की। महिला थाना प्रभारी सुनीता नाग ने डांटते हुए कहा कि पति के सामने आएगी तो ऐसा ही होगा। पुलिस को परेशान करेगी तो उल्टा पड़ जाएगा। पुलिस को बताने की जरूरत नहीं है कि वह क्या करे या क्या ना करे। युवती ने यह भी बताया कि आईजी और एसपी कार्यालय में शिकायत तो ले लेते हैं। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते है। आज भी पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचकर बताया कि सुरजीत मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मोबाइल नम्बर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया जाए।

  युवती ने यह भी बताया कि चंकि सरजीत सिंह पुलिस विभाग में काम करता है। यही कारण है कि उसे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी बचाने का कोई बहाना नहीं छोड़ रहे हैं। मैने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सुरजीत और फरार घर के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। यदि सुरजीत समेत अन्य फरार आरोपियों को सात दिनों के भीतर नहीं गिरफ्तार किया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगी। इसके लिए केवल और केवल पुलिस महकमा जिम्मेदार होगा।

                  युवती ने यह भी बताया कि सुरजीत का पहले से ही अन्य लड़कियों से सम्बन्ध है। उसका एक अवैध संतान भी है। लेवाकिन उसके माता पिता अब मुझसे शादी तुड़वाकर अपनी ही जाति में शादी करने वाले है। इसलिए धमकाकर केस वापस लेने और तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं।

close