प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना मे प्रदेश के तीन जिले

Shri Mi
2 Min Read

gram ♦छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के सौ गांवों का चयन
 ♦जल्द जी तैयार होगी ग्राम विकास योजना
रायपुर।प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के एक सौ गांवों में जल्द शुरू  होगी।इनमें बेमेतरा जिले के 30, बलौदाबाजार के 40 तथा जांजगीर-चांपा के 30 गांवों को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रालय में इस योजना की राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की पहली बैठक हुई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए वर्ष 2015-16 में यह योजना लागू की गई। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के सौ गांवों का चयन किया गया है।

                                           मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श गा्रम योजना के अंतर्गत चयिनत गांवों में अनुसूचित जाति के परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं के आधार पर शीघ्र ही ग्राम विकास योजना तैयार की जाए। उन्होंने इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, कृषि, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

                                  बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्यों को विस्तार से बताया कि चयनित अनूसूचित बाहुल्य गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित कर उनका आदर्श ग्राम में उन्नयन किया जाना है, योजना की अवधि तीन वर्ष के लिए है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 45 करोड़ रूपए का प्रावधान है, जिसमें प्रति गांव के मान से केन्द्र सरकार द्वारा 25 लाख तथा राज्य सरकार द्वारा राज्यांश के रूप में 20 लाख रूपए की राशि का प्रावधान है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close