प्रधान पाठकों के ग्रेडेशन-शिक्षकों की संभागीय वरिष्ठता सूची भी एजेंडा में शामिल,DPI की VC 15 जून को,इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा

Shri Mi
1 Min Read
college,admission,cg,chhattisgarh,college,news,india

रायपुर।विडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर लोक शिक्षण संचलनालय ने सभी संयुक्त संचालक,सम्भागीय शिक्षा कार्यालय और सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है।यह विडियो कॉन्फ्रेंसिंग 15 जून को होनी है।कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 15 एजेंडे रखे गए है।अधिकारियों को उक्त एजेंडो की जानकारी के साथ कोन्फ़्रेसिंग मे उपस्थित रहने की बात कही गई है।इस कांफ्रेंसिंग के एजेंडा में क्रमोन्नति और पदोन्नति के मुद्दो पर भी चर्चा होगी।डीपीआई द्वारा शिक्षक एलबी की संभाग स्तरीय सीनियरिटी लिस्ट, हाईस्कूल टीचर और प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय ई और टी के ग्रेडेशन को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

मिली जानकारी के अनुसार कॉन्फ्रेंसिंग मे पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के ग्रेडेशन ,शिक्षक एलबी की संभाग स्तरीय वरीष्ठता सूची और जनवरी में रिटायर हुए कर्मचारियों के पेंशन की स्थिति,मध्याह्न भोजन के सूखा राशन वितरण की स्थिति और आनलाइन पढ़ई तुंहर दुआर की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close