प्रबंधन की जिदः टूटा परीक्षार्थियों का सपना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20151227-WA0002बिलासपुर—छत्तीसगढ़ व्यवासायिक परीक्षा मंडल के आयोजित नेट परीक्षा में शामिल होने पहुंचे 50 से ज्यादा परीक्षार्थियो को समय पर नहीं आने का हवाला देकर परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति नही दी गई है। नाराज विद्यार्थियो ने परीक्षास्थल के बाहर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियो ने प्रबंधन को समझाने का काफी देर तक प्रयास किया। बावजूद िसके केन्द्राध्यक्ष ने उनकी एक भी नही सुनी। इस दौरान छात्रो के अभिभावको की फरियाद को अनसुना कर दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    बिलासपुर के बर्जेश और बिलिंयट पब्लिक स्कूल में व्यापम की नेट परीक्षा आयोजित की गई। दूर-दराज से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने पहुचे । लेकिन पचास से अधिक विद्यार्थियो को उस समय झंटका लगा जब उन्हे देर से आने के चलते परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

                 छात्रो ने बताया कि परीक्षा में उपस्थित होने का समय सुबह साढे नौ बजे तक दिया गया है। जबकि वह परीक्षा स्थल पर सवा नौ बजे पहुच गये थे। बावजूद इसके उन्हे परीक्षा में शामिल होने से रोका गया है । परीक्षार्थियो ने सूचना पटल पर दर्ज समय की दुहाई देते रहे लेकिन प्रबंधन के सामने उनकी एक नहीं चली। अंत तक उन्हें परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया गया।

                     परेशान विद्यार्थियो और उनके अभिभावको ने केन्द्राध्यक्ष देवेश सोनी से बात करने की बात कही तो गेट पर खडे लिपिक ने उन्हे अंदर जाने नही दिया। परेशान अभिभावको और छात्रो ने ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बाहर जमकर हंगामा मचाया। बावजूद इसके छात्रो को प्रश्न पत्र का मुंह नहीं देखने दिया गया। संयुक्त कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष ही इसके बारे में कुछ कह सकते है उन्हे इसकी जानकारी नही हैं।

close