“प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” का गठन…जाकेश साहू बने प्रदेशाध्यक्ष…शीघ्र होगी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा,जिला व ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति भी जल्द

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षाकर्मी वर्ग 03 नेता जाकेश साहू ने प्रदेशभर के साथियों से चर्चा-परिचर्चा एवँ सलाह मशविरा के बाद “प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” के गठन की घोषणा की है। प्रदेशभर के साथियों की सहमति व सबके आमराय से जाकेश साहू को सर्वसम्मति से “प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।संघ के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने सोशल मीडिया में इसकी घोषणा करते हुए प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 साथियों के नाम अपने सम्बोधन में कहा है कि “प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” प्रदेश का एकमात्र ऐसा संघ होगा जो सिर्फ और सिर्फ प्राथमिक शिक्षको के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगा।प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि उन्होंने विगत वर्ष जून 2018 से संविलियन में हुए विसंगति को लेकर “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के बैनर तले प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुवात की थी। फेडरेशन में उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों को सामूहिक नेतृत्व देने की पुरजोर कोशिश की थी लेकिन यह सफल नहीं हो पाया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आगामी दिनों में सीघ्र ही “प्राथमिक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” का पंजीयन कराया जाएगा। एक माह के भीतर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी 27 + 01 शैक्षणिक जिला शक्ति = 28 जिला अध्यक्ष एवँ समस्त 146 विकासखण्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
मांगे :-

  • संघ की प्रमुख मांगो में पहला-मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता मानते हुए प्रथम 10 वर्ष की सेवा पर प्रथम क्रमोन्नति व प्रथम 20 वर्ष में द्वीतीय क्रमोन्नति होगी।
  • दूसरा – वेतन विसंगति दूर करना अर्थात वर्ग 03 की मूल वेतन 5200 + 2400 की जगह 9300 + 4200 करना होगा।
  • तीसरा-संविलियन से वंचित समस्त शिक्षाकर्मी साथियो का शिक्षा विभाग में संविलियन करना।
  • चौथा-दिवंगत 3500 शिक्षाकर्मी साथियों के परिजनों को अविलम्ब अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाना है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close