फरार आरोपियों की खबर देने पर मिलेगा नगद ईनाम, आईजी ने किया ऐलान

Chief Editor
2 Min Read
cg_policeदुर्ग । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग  दीपांशु काबरा ने अवैध रूप से शराब छुपा कर रखने और जप्ती की कार्रवाई उपरांत फरार हो जाने वाले आरोपियों की सूचना देने पर 30 हजार रूपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पिछले   8 अप्रैल को पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्नो व्हाईट बार उरला के पास खेत में अवैध रूप से शराब छुपाकर रखने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा 2788 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही 9 अप्रैल  को हेमंत सायकल स्टोर्स उरला के बगल में स्थित मकान में 193 पेटी अंग्रेजी शराब व 160 पेटी बीयर जप्त किया गया। 9 अपै्रल  को श्रीराम पैलेस उरला के पीछे गोदामनुमा मकान में एक पेटी शराब जप्ती की कार्रवाई की गई। अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की गई। विवेचना से राजेश सिंह पिता राजनारायण सिंह निवासी दीपक नगर वार्ड आमदी मंदिर, थाना मोहन नगर को आरोपी मान कर, उसकी तलाश की गई । आरोपी आज दिनांक तक फरार है। आरोपी के फरार हो जाने पर उसकी सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने के लिए 30 हजार रूपए की नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसी तरह 9 अप्रैल को उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय सिंह के पत्थर खदान में अवैध रूप से शराब छुपाकर रखने की सूचना मिलने पर 694 पेटी अंग्रेजी शराब जप्ती की कार्रवाई की गई। संजय बिहारी पिता वीरबहादुर निवासी दीपक नगर को आरोपी मान कर तलाश की गई। आरोपी आज दिनांक तक फरार है। उनकी सूचना देने अथवा गिरफतारी में सहयोग करने पर 30 हजार रूपए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
close