फल दुकान के बाद चोरों ने चांदनी चौक पर स्थित मोबाइल दुकान में की पचास हजार की चोरी

Shri Mi
3 Min Read
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।नगरपंचायत कार्यालय से लगें हुए चांदनी चौक पर स्थित एक्सपर्ट आईडी सलूशन मोबाइल दुकान में चोरो ने सेंध मारीर कर लावा कम्पनी का 04 मोबाइल एवं हाईटेक कम्पनी का 01 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रहि हैं वहीं गल्ले में रखें हुए 12 हजार नगर लेकर फरार हो गए है। नगर के सबसे व्यस्तम चांदनी चौक पर स्थित एक्सपर्ट आईडी सलूशन मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद गुलाम अंसारी ने बताया कि कल रात लगभग 09:30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने हमे फ़ोन कर बताया कि तुम्हारे दुकान का लाइट जल रहा है तुम कहा हो उक्त शब्द को सुनते ही मेरे होस उड़ गए क्योंकि कि बकरीद त्योहार मनाने के लिये मैन दुकान सोमवार की रात में बंद करने के बाद खोल ही नहीं था।जब मौके पर जा कर देखा तो दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने फेक दिया था सटर उठा कर दुकान के अंदर जब गया तो देखा कि लावा कंपनी का चार मोबाइल एवं हाईटेक कंपनी का एक मोबाइल गायब है गले में देखा तो ₹12000 नगद भी गायब है।
जिसकी सूचना मेरे द्वारा थाना में दी गई थाने से तत्काल पुलिस दुकान में आई और पूरा जांच पड़ताल करने के बाद वापस चली गई दूसरे दिन पुलिस वाले ने मोबाइल खरीदी के ओरिजिनल बिल के साथ थाने बुलाया और उक्त घटना की लिखित शिकायत मेरे द्वारा मांगी गई लेकिन शिकायत की कॉपी का पावती नहीं दिया गया है लगभग ₹50000 की मेरे यहां चोरी हुई हैं। गौरतलब है कि बीते चंद दिनों पहले तसीलदार निवास के सामने शुभम फल दूकान में बीती रात चोरों ने नगदी एवं साइन किया हुआ चेक़ ले उड़े थे।
सामन एवं नगदी मिला कर लगभग 15 हजार रुपए की चोरी हुई हैं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थीं। जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है और उसी जगह  चांद फर्लांंग की दूरी पर स्थिति मोबाइल दुकान में 50 हजार के लगभग चोरी को चोरों ने अंजाम देकर फरार हो गए चोरों कि उक्तत चोरी से पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है एक चोरी पकड़ी नहीं गई थीं कि दूसरी चोरी हो गई इधर सूत्र बताते हैं कि नगर में बढ़ते चोरी की वारदातों से लोग चिंतित है यदि यही हाल रहा तो चोरों का हौसला दिन प्रतिदिन बुलंद होता चला जाएगा और आए दिन घटनाओं में इजाफा होने की संभावना है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close