फायनेंस कार्यालय में लगी आग..फाइलें जलकर खाक…शार्ट सर्किट के चलते कम्पनी को हुआ बहुत ज्यादा नुकसान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– व्यापार विहार स्थित एक नीजी कार्यालय में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग की जानकारी मिलते ही कार्यालय में हड़कम्प मच गया। आगजनी की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंचकर दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन कार्यालय की कमोबेश ज्यादातर फायलें जलकर खाक हो चुकी है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         मंगलवार की दोपहर व्यापार विहार स्थित एक फायनेंस कार्यालय में तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते कार्यालय में बिजली की शार्ट सर्किट हुई। देखते ही देखते कार्यालय धू-धू कर जलने लगा। आग ने पूरे भवन को चपेट में ले लिया।  आग की लपटें खि़ड़कियों से बाहर आने लगी। आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फायनेंस कार्यालय को बहुत नुकसान हो चुका था।

        होम फायनेंस के कर्मचारियों ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृद्धि के दौरान शार्ट सर्किट हुई है। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया। कार्यालय के अन्दर हड़कम्प का माहौल हो गया। इस दौरान दमकल की टीम सूचना मिलती ही पहुंच गयी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी पहुंच गयी।

                   कार्यालय के लोगों ने बताया कि फायनेंस कम्पनी के साइन बोर्ड से सबसे पहले चिन्गारी निकली। शायद बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था।शार्ट सर्किट के चलते  आग लग गयी। इसके बाद कार्यालय के सभी कर्मचारी जान बचाकर बाहर आ गए।  कार्यालय में आग लगने की जानकारी आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। कर्मचारियों ने बताया कि कितना नुकसान हुआ है। यह बताना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन कार्यालय की ज्यादातर फाइल जलकर खाक हो चुकी हैं। 

close