फेडरेशन करेगा काली पट्टी बांधकर विरोध

BHASKAR MISHRA

collectorate 1बिलासपुर—छत्तीसगढ़ कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन ने शासन के सात प्रतिशत डीए दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है।  फेडरेशन के संयोजक रोहित तिवारी ने बताया कि 8 महीने के लंबित महंगाई भत्ते देिए जाने के आदेश से कर्मचारियों में खुशी है। लेकिन 25 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन पर इस निर्णय का कोई प्रभाव नहीं होगा। कर्मचारी और अधिकारी काली पट्टी बांधकर मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                रोहित तिवारी ने बताया कि घटक के संगठनों की बैठक निर्णय लिया गया है कि चार स्तरीय वेतनमान,सातवां वेतनमान समेत 14 सूत्रीय मांगो के समर्थन में बिलासपुर के कर्मचारी रैली निकालेंगे। रैली 25 फरवरी को दोपहर एक बजे जलसंसाधन विभाग से निकलेगी। सचिव के नाम कलेक्टर को पत्र दिया जाएगा।

                         संगठन बैठक में रोहित तिवारी,सुनील यादव,,राजेश दुबे,,रविन्द्र तिवारी,नारायण सिंह,क्रांति साहू,आर.पी.गंधर्व,,दुखभंजन जायसवाल,संतोष पाण्डेय,शिवान्द झा,श्याम मूरत कौशिक, समेत कई विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

close