बलखण्डी बाबा न्यास परिषद के सौ साल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

IMG_20160103_125746बिलासपुर—राम मंदीर के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में घोघा बाबा मंदिर परिसर में शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शताब्दी समारोह में विद्वतजन समेत राजनेता और साधु समाज के साथ कार्यक्रम में नगरवासी भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर कलश  की स्थापना की जाएगी। इसके पहले भगवान श्री राम की शोभा यात्रा भी निकलेगी। सुंदरकाण्ड का पाठ,श्रीश्याम कथा और राणी सती दादी का मंगल पाठ भी किया जाएगा।

         14 जनवरी से 22 जनवरी श्री राम मंदिर बलखण्डी बाबा न्यास के पूरे सौ साल हो जाएंगे। इस मौके पर श्री राममंदिर शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। शताब्दी वर्ष कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। आज घोंघा बाबा मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में मंगतराम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। पंडित विजय शंकर जी मेहता का 14 जनवरी को शाम पांच से सात बजे के बीच व्याखान कार्यक्रम होगा। पंडित मेहता हनुमानजी के साथ जीएं पर अपना व्याखान देंगे। इसमें जीवन को हनुमानजी के बचपन,जवानी और बुढ़ापा पर प्रकाश डालेंगे। 15 जनवरी को शाम साढ़ चार से सात बजे के बीच एक शाम महेश के नाम पर प्रवचन होगा।

             पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंगतराय ने बताया कि 16 से 12 जनवरी के बीच बृंदावन के आचार्य अतुल कृष्ण जी भारद्वाज का रामकथा प्रवचन का कार्यक्रम होगा। दोपहर तीन बजे से सात बजे के बीच लोग रामकथा का आनंद उठाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 10 बजे तिलकनगर राममंदिर से शोभायात्रा निकलेगी। 16 जनवरी को सुबह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को कुंभ अभिषेक किया जाएगा। रामयज्ञ कार्यक्रम वाराणसी के यज्ञाचार्य विशेशर जी दातार के देखरेख में होगा।

              घोंघा बाबा मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता को मनोज भंडारी ने संबोधित किया। इस मौके पर श्री राम मंदिर बलखंडी बाबा न्यास परिषद के अध्यक्ष और प्रंबध न्यासी मूलचंद खण्डेलवान, सचिव मंगतराय अग्रवाल और प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर समेत अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। मंगतराय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को नगरवासियों का भरपूर समर्थन मिलेगा। ऐसी उम्मीद है।

close