बस परमिटों के नए आवेदन अब ऑनलाइन-संभागायुक्त

Shri Mi
2 Min Read

sambhagayukat shri bora dwara ceo ki baithak (3)बिलासपुर। संभागायुक्त सोनमणि बोरा एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा संभागायुक्त कार्यालय में आज यात्री परिवहन संबंधी 86 नवीन परमिट के आवेदनांे की सुनवाई की गई। यात्रियों के सुविधाओं के मद्देनजर उन्होंने बस मालिकों से कहा कि यात्री बसों को निर्धारित समय पर संचालित कराएं। ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना न पड़े।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                 कमिश्नर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा विगत् 15 मार्च को सुनवाई के दौरान बस मालिकों को साफ-सफाई एवं बसों में डस्टबीन की अनिवार्यतः को आज पुनः दोहराई गई। उन्होंने यह भी बताया कि बस परमिट केे लिए नए आवेदन अब आनलाईन लिए जाएंगे। मैन्युअल आवेदन स्वीकार नहीं की जायेगी। संभागायुक्त श्री बोरा ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए यात्री बसों में बेहतर साफ-सफाई के लिए बस मालिकों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान कि सफलता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

             श्री बोरा ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बसों को निर्धारित समय में संचालित की जाये। ताकि यात्रियों के अनावश्यक समय जाया न करें। इससे उन्हें अनावश्यक परेशानियों के साथ ही हानि होती है। उन्होंने बस मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि यात्रियों के साथ हमेशा सद्व्यवहार करें। साथ ही यात्रियों की सुविधा एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close