बिजली उपभोक्ताओं को 500 करोड़ की राहत…सीएम की सौगात..12 लाख से अधिक गरीब परिवारों के मिलेगी राहत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायपुर—छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 12 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सहज बिजली बिल स्कीम के तहत बिल में राहत देने का फैसला किया है। योजना में 500 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ इन उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह जानकारी पावर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद ने दी है।
              अंकित आनन्द ने बताया कि सहज बिजली बिल स्कीम का लाभ निःशुल्क एकल बत्ती कनेक्शन उपभोक्ता और एसईसीसी 2011 के सूची में शामिल सभी सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।  ऐसे उपभोक्ता जिनकी वार्षिक खपत 1200 यूनिट तक होती है उन्हें 100 रूपये प्रतिमाह के फलैट दर पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प दिया जायेगा।
                अानन्द ने बताया कि उपभोक्ताओं का पिछले साल का बिजली बिल मात्र 1200 रूपये होगा। विकल्प चयन करने वाले उपभोक्ता की यदि कोई बकाया राशि होगी तो राशि की पुर्नगणना भी कुल बकाया माह के आधार पर 100 रूपये प्रतिमाह की दर से होगा।
                     एमडी अंकित आनंद ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को स्कीम का लाभ देने के लिए 5 सितम्बर, 2018 से पुनरीक्षित बिल वितरण शिविर लगाये जायेगें। शिविरों में सौभाग्य योजना के तहत नए कनेक्शन से बच गए आवेदन भी प्राप्त किये जायेगें।
TAGGED: , , , ,
close