बेतवा सीटीआई की मौत…जांच में जुटा प्रशासन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

IMG-20161012-WA0000बिलासपुर— उरकुरा में मालगाड़ी की तीन बोगी डीरेल होने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलनी वाली गाड़ियां समय से बहुत पीछे दौड़ रही हैं। उरकुरा हादसे के बाद वेतवा भी दुर्ग से देर से रवाना हुई। बेलगहना के पास दुर्ग बेतवा के सीटीआई की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। टीटीई ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        बिलासपुर रेल मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से चलने वाली बेतवा एक्सप्रेस के सीटीआई की बेलगना स्टेशन में गाड़ी से गिरकर मौत हो गयी है।घटना आज सुबह सवा पांच बजे की बताई जा रही है। सीटीआई का नाम डी.के. गुप्ता है। डीके गुप्ता  की पोस्टिंग दुर्ग में है। गुप्ता बेतवा एक्सप्रेस लेकर कटनी की तरह जा रहे थे।

                   18203 बेतवा एक्सप्रेस को बेलगहना स्टेशन में लाइन नम्बर एक पर मेन लाइन पर आ रही अम्बिकापुर दुर्ग को पास करने के लिए खड़ा किया गया था।सीजीवाल,अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस के निकल जाने के बाद लोगों ने लाइन के पास सीटीआई डीके  गुप्ता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा। गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

                                         गुप्ता की मौत किस ट्रेन से हुई इस बारे में रेल प्रशासन अभी कुछ कहने की स्थित में नहीं है। कयास लगाया जा रहा है कि जब बेतवा लाइन नम्बर एक पर खड़ी थी। शायद सीटीआई गुप्ता गेट के पास खड़े थे। यकायक गिर गए… जिससे उनकी मौत गयी। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि बेतवा एक्सप्रेस से उतरकर सीटीआई गुप्ता मेन लाइन पर खड़े रहे होंगे। ठीक उसी समय अम्बिकापुर दुर्ग एक्स्पेरस आयी और गुप्ता को अपने चपेट में ले ली। जिसके कारण सीटीआई गुप्ता की मौत हो गयी।

                                                               डीके गुप्ता की मौत किस ट्रेन से हुई जांच की बात की जा रही है।

नहीं जाएगी जेडी-

उरकुरा हादसे के बाद झारसुगड़ा गोंदिया पैसेन्सर के स्टापेज में रेल प्रशासन ने परिवर्तन किया है। झारसुगड़ा से आने वाली पैसेन्जर गाड़ी को बिलासपुर से ही झारसुगड़ा के लिए लौटा दिया जाएगा। इसी तरह गोंदिया से आने वाली जेडी को रायपुर से ही गोंदिया के लिए भेजा जाएगा। रायपुर और बिलासपुर के बीच जेडी नहीं चलेगी।

 

close